सिसोदिया ने निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर दिल्ली के विकास पर की चर्चा

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राजधानी के आर्थिक विकास के संबंध में चर्चा की। 16 फरवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद निर्मला सीतारमण के साथ आज यह उनकी मुलाकात थी। सिसोदिया 'आप' की सरकार में वित्त विभाग और शिक्षा विभाग जैसे कई अहम विभाग संभाल रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली नई सरकार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करना है। सिसोदिया ने श्रीमती रमण से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और दोनों के बीच दिल्ली के आर्थिक विकास को लेकर विचार-विमर्श हुआ।


गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का लगातार तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहली बार मुलाकात की थी। केजरीवाल ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमित शाह के साथ मुलाकात अच्छी रही। उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई जिसमें हमने विभिन्न मसलों पर बात की। दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है और हम साथ मिलकर काम करेंगे।


मुख्यमंत्री ने शाहीन बाग के धरने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अमित शाह के साथ इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई। ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी विभागों के प्रमुखों को आम आदमी पार्टी गारंटी कार्ड में उल्लिखित 10 गारंटी के कार्यान्वयन के लिए अपनी कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
भारत इसका सबसे अधिक आयात दक्षिण कोरिया से करता है।
Image
क्या यह महज एक संयोग है कि भाजपा अपने चुनावी भाषणों में अजित पवार को जेल की चक्की पिसवाने की बात करती रही लेकिन शनिवार को महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने के दो दिन बाद ही सोमवार को महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  2013 में दर्ज 71000 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले से जुड़े नौ मामले यह कह कर बन्द कर देता है कि इन मामलों का अजित पवार से कोई संबंध नहीं है ? 
Image
कोरोना कहर- निर्माण, परिवहन, रसायन विनिर्माण क्षेत्र को हुई सबसे अधिक क्षति : रिपोर्ट
यह वायरस अब सौ से अधिक देशों में फैल चुका है।
दिल्ली में 20 तक पहुंचेगा 31 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान